टिहरीबाई पास पर बर्फ देखने वालों के कारण लग रहा जाम
मसूरी। धनोल्टी व मसूरी में बर्फबारी देखने बड़ी संख्या में पर्यटकों की भीड़ उमड़ने से टिहरी बाई पास मार्ग पर जाम लगने से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन व पुलिस की ओर कोई व्यवस्था न किए जाने के कारण घंटो लोगों को जाम में फंसे रहने पर मजबूर होना पड़ रहा है। धनोल्टी व मसूरी में बर्फबारी देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में र्प्यटकों ने मसूरी की ओर रूख किया है जिसके कारण टिहरी बाई पास मार्ग पर जाम लग रहा है। लोगों को घंटो जाम में फंसे रहने से उनका उत्साह भी ठंडा पड रहा है। लोगों का कहना है कि पुलिस व प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई है जिसके कारण जाम लग रहा है। टिहरी बाई पास पर लक्ष्मण पुरी के नीचे र्प्यटक एक से दो घंटे के जाम में फंस रहे हैं बडी मुश्किल से वाहनों को आपस में एक दूसरे के सहयोग से निकाला जा रहा है। वहीं दूसरी ओर मसूरी पुलिस की ओर से जेपी बैंड पर पुलिस की तैनाती की गई है तथा जो भी र्प्यटक वाहन देहरादून की ओर से  आ रहा है उसे टिहरी बाईपास डायवर्ट किया जा रहा है जिसके कारण सारे वाहनों का दबाव इसी मार्ग पर पड़ रहा है और मसूरी खाली पड़ी है जिससे व्यापारियों में खासा आक्रोश है। जबकि अन्य वर्षों में बर्फ पड़ने पर मालरोड में खासी रौनक रहती थी व बसों में भी जगह नहीं मिलती थी इस बार बसे भी खाली वापस जा रही हैं और बाजार में बहुत की कम संख्या में पर्यटक नजर आ रहे हैं क्यो ंकि सभी टिहरी बाई पास में फंसे हैं।