देहरादून। उत्तराखंड जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ शाखा सहसपुर की त्रैमासिक बैठक बुधवार को राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में संपन्न हुई। जिसमें विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए। अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष वेद प्रकाश कोठियाल ने की।
बैठक में मौजूद शिक्षकों ने उनके द्वारा समय पर आयकर भुगतान के बावजूद आयकर विभाग द्वारा नोटिस भेजने को लेकर नाराजगी जताई गई। डीबीटी के माध्यम से किताबों की धनराशि देरी से मिलने, विद्यालयों में ऑनलाइन कामकाज के बढ़ते दबाव के चलते शिक्षण कार्य में पेश आ रही समस्याओं को हल करने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की गई। वक्ताओं ने मौजूदा वित्तीय वर्ष में ही सातवें वेतनमान के एरियर का भुगतान करने की मांग की। इसके अलावा प्रोन्नत वेतनमान नहीं मिलने पर आक्रोश प्रकट किया गया। इस दौरान मंत्री सुनील पंवार, कोषाध्यक्ष महेंद्र सिंह, संरक्षक राजीव पांथरी, कमलेश्वर जुयाल, सुनील ध्यानी, महेंद्र कल्याण, बीएल वर्मा, बिहारीलाल असवाल, विजय सकलानी, सुमन चमोली, आशा नेगी, शोभा नेगी, पूनम भटनागर, निवेदिता थपलियाल, उमेश सिंह चैहान आदि मौजूद थे।